रिपोर्टर-अंकित
एलिम्को कानपुर द्वारा वृद्धजन हेतु राष्ट्रीय वयोश्री योजना व दिव्यांगजनों के लिए एडिप योजना के जरिए सहायता उपकरण प्रदान करने के लिए एक अगस्त से सीएससी केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा रहा,
जो 31 अगस्त तक चलेगा। अभी तक एडिप योजना में दिव्यांगजनों ने 178 व वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों ने 51 पंजीकरण ही कराए, जोकि अत्यंत कम है। उक्त योजना के तहत अधिकतम पात्रों का पंजीकरण कराने हेतु ब्लॉक व तहसील स्तर पर शिविर/कैंप 10 बजे से सायं 04 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। उक्त शिविरों में वयोश्री योजना के तहत आवेदक 60 वर्ष से अधिक आयु के आवेदक द्वारा आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, फोटो प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं एडिट योजना के तहत दिव्यांगजन को न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व फोटो प्रस्तुत किया जाएगा।
शिविर में न्यूनतम 04 सीएससी ऑपरेटर मय सिस्टम उपस्थित रहेंगे, जो आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदकों को पंजीयन हेतु कोई शुल्क नहीं देना होगा
ब्लॉक व तहसीलवार शिविर की नियत तिथिया
ब्लाक लखीमपुर 26 अगस्त, नकहा 27 अगस्त, फूलबेहड़ 28 अगस्त, बेहजम 31 अगस्त, मितौली एक सितंबर, पसगवा 02 सितंबर, मोहम्मदी 03 सितंबर, कुंभी 04 सितंबर, बिजुआ 06 सितंबर, बांकेगंज 07 सितंबर, निघासन 08 सितंबर, रमियाबेहड़ 09 सितंबर, पलिया 10 सितंबर, ईसानगर 13 सितंबर, धौरहरा 14 सितंबर व तहसील लखीमपुर में 15 सितंबर, तहसील मोहम्मदी 16 सितंबर, तहसील गोला 17 सितंबर, तहसील निघासन 18 सितंबर, तहसील पलिया 20 सितंबर व तहसील धौरहरा में 21 सितंबर को शिविर व कैंप आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में लाने होंगे यह प्रपत्र :
वयोश्री योजना(वृद्धजन) : आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय रु. एक लाख 80 हजार से कम) व फोटो, वही एडिप योजना (दिव्यांगजन) : न्यूनतम 40 प्रतिशत तक दिव्यांग का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय रु. एक लाख 80 हजार से कम) व फ़ोटो।