जिला सहकारी बैंक भीरा के सामने रेलवे की तरफ ,जगमोहन लोहार के खोखे के पीछे से पटरे तोड़कर चोरों द्वारा कुछ औजार वह बना हुआ सामान चोरी कर लिए गया
उसी खोखे के पड़ोस में रखें सलीम साइकिल वाले के खोखे को भी तोड़कर चोरों के द्वारा साइकिल में लगने वाला सामान चोरी कर लिया गया
उसी लाइन में रखें लोहे के खोखे को भी तोड़ा नायक मोबाइल शॉप जो कि लोहे का खोखा है जिसमें आगे से पडे हुए ताले को आरी से काट कर और अंदर रखें लैपटॉप व दो एंड्राइड मोबाइल निकाल कर चोर ले गए
छोटू मोटरसाइकिल रिपेयर के भी ताले तोड़े 17/18 की रात कई खोखो के ताले व पटरे तोड़कर की गई चोरी