स्कूल फीस नहीं दे पाने के कारण प्रिंसिपल ने 10 वीं की छात्रा को किया अपमानित ! घर पहुंचते ही छात्रा मूर्छित हो जमीन पर गिरी और तोड़ा दम

REPORTER- Gaurav bajpai

!

उन्नाव के सरस्वती शिशु मंदिर की है सनसनीखेज वारदात पोलिस ने प्रधानाचार्य के विरुद्ध मुकदमा किया पंजीकृत

उन्नाव : (संवाददाता) सर्व शिक्षा अभियान और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के दावों की पोल खोलती हुई एक सनसनी खेज वारदात उन्नाव से सामने आई है यहां के एक सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने दसवीं की एक छात्रा को महज फीस न दे पाने के कारण स्टाफ रूम में इस कदर अपमानित और लज्जित किया कि घबराई और व्यथित छात्रा घर पहुंचते ही मूर्छित हो जमीन पर ऐसी गिरी की दम ही तोड़ दिया !

मिली जानकारी के अनुसार 599 आदर्श नगर उन्नाव की रहने वाली
स्मृति अवस्थी पुत्री सुशील कुमार अवस्थी पास ही स्थित सरस्वती शिशु मंदिर ए० बी० नगर उन्नाव में 10 वीं की छात्रा थी बताया जाता है कि इस की पिछले तीन माह की फीस बकाया थी जिस कारण से उसे विद्यालय में हो रहे त्रिमासिक एग्जाम में भाग लेने से प्रधानाध्यापक ने मना कर रखा था लेकिन जब वह इस एग्जाम में भाग लेने के लिए अपनी एक दरख्वास्त लेकर प्रधानाचार्य के पास गई तो उसे हाल में सभी के सामने बुरी तरह से अपमानित किया गया उस की दरखास्त को बिना पढ़े ही प्रिंसिपल ने फेंक दिया और ना सिर्फ परीक्षा हाल से बाहर कर दिया बल्कि स्कूल गेट से उसे बाहर भगा दिया गया !

प्रिंसिपल के इस व्यवहार से भावुक स्मृति अवस्थी को गहरा सदमा लगा और वह किसी तरह से घर पहुंची और बेहोश हो कर ज़मीन पर गिर पड़ी इस वारदात ने उसे ऐसी चोट दी कि भावुक स्मृति ने उसी वक्त वहीं दम तोड़ दिया ! वह अपने पिता की एकलौती संतान थी अब माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है पिता सुनील अवस्थी न्याय के लिए धूल फाक रहे है लेकिन अब तक कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई । आदर्श नगर कोतवाली उन्नाव ने सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य के विरूद्ध सी आर नंबर 0604/21 धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *