अधूरे पड़े विद्युत उपकेंद्र से ग्रामीणों को कब मिलेगी राहत

सपा सरकार ने जमुनहा तहसील वासियों को विद्युत उपकेन्द्र का दिया था तोहफा


-वर्षों बीत जाने के बाद भी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण अधर में लटका जिससे क्षेत्रवासियों में पनप रहा आक्रोश।

जमुनहा ( श्रावस्ती )
जिले के जमुनहा बहराइच मार्ग के पास बंजारन पुरवा में बने विद्युत उपकेन्द्र उरलहवा से जमुनहा क्षेत्र वासियों को हो रही है विद्युत सप्लाई लेकिन उरलहवा उपकेन्द्र से 18 किलोमीटर दूर इंडो नेपाल बार्डर से सटे जमुनहा बाज़ार सहित दर्जनों गांवों में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए सपा सरकार ने अपने शासनकाल में जमुनहा तहसील के पास भगवानपुर जाने वाली सड़क के किनारे विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण शुरू करवाया था। परन्तु सरकार के जाते ही विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण ठप्प हो गया वहीं वर्षों बीत जाने के बाद निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र से क्षेत्रवासियों को नही मिल रही राहत विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये नजरन्दाज के चलते क्षेत्र वासियों का सपना हुआ चकनाचूर। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के बाद भी विद्दुत उपकेंद्र से विद्युत सप्लाई न हो पाना सरकार की मंशा पर उठा रहे सवाल।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *