नई दिल्ली: सोमवार से शुरू होने वाला संसद का मानसून सत्र हंगामेदार हो सकता है. हालांकि, मानसून सत्र को लेकर नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की और सदन को सुचारू रूप से चलाने में विपक्ष से सहयोग मांगा. उधर, विपक्षी दलों ने भी मानसून सत्र को हंगामेदार बनाने की पुरजोर तैयारी कर चुके है . 33 दलों के सदन के नेताओं ने आज सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया और कुल 40 से ज़्यादा नेता इसमें शामिल हुए.