रिपोर्ट-गौरव बाजपेयी
लखनऊ के फैजुल्लागंज में दाऊद नगर चौराहे के पास खतरनाक एक्सीडेंट

ओवरलोड मौरंग ले जा रही डंपर पलटी ड्राइवर की मौके पर मौत गाड़ी में बैठा दूसरा व्यक्ति फरार
प्रशासन की लापरवाही के चलते आए दिन बना रहता है खतरा
पुलिस की लापरवाही के चलते दिनभर नो एंट्री में बड़े वाहन गुजरते हैं
पतली सड़क होने के कारण बना रहता है खतरा
मौके पर पहुंचे ghaila चौकी इंचार्ज दीवान असलम खान मड़ियाव इस्पेक्टर मनोज सिंह

गाड़ी के नीचे काफी देर से दबा है ड्राइवर पुलिस बनी मूक दर्शन
चाह कर भी नहीं निकाल पा रहे शव को
बिना नंबर के चल रही थी डंपर आगे भी नंबर नहीं और पीछे भी नंबर नहीं सवाल ये है कि आखिर किस के सर पर बगैर नंबर के यह नंबर चल रही हैं