रिपोर्ट-संगीता रस्तोगी
सहजनवां थाने का वांछित हिस्ट्रीशीटर प्रिंस पाण्डेय उर्फ प्रतिक पाण्डेय देर रात 2 बजे पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.उसके ऊपर दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.
सहजनवां से खोराबार की तरफ भागने के दौरान खोराबार के रामनगर कर जहाँ में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़. पुलिस टीम पर की फायरिंग.जवाबी कार्रवाई में दो साथी फरार.बाइक और 99 एमएम पिस्टल बरामद. पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी.
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि खोराबार के रामनगर करजहाँ में मुठभेड़ में प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है.उसके पैर में गोली लगी है. उसके दो साथी फरार हो गए.उनकी तलाश जारी है.