ब्यूरो-गौरव बाजपेयी
पूर्व पार्षद विचार मंच उःप्र के अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में कोरोना से हुए मृत्यु के लोगों को पूर्व पार्षद की ओर से आयोजित श्रद्धान्जलि कार्यक्रम मे दो मिनट मौन रह कर श्रद्धा न्जली दिया गया
जिसमे मुख्य रूप से शामिल सुरेन्द्र जायसवाल, कीर्ति निधि पाण्डेय, श्रवण कुमार पांडेय, संध्या पांडेय, हाजी शकील अंसारी, रविंद्र प्रताप सिंह राजू, विश्वनाथ गुप्ता, कुद्दुस अली, हरख चंद्र प्रजापति,देवा नंद कनौजिया,श्याम श्रीवास्तव,राजेश कुमार,चंद्रभान प्रजापति,सुनील यादव, शम्भू यादव,मिर्जा सादिक वेग,परवेज आलम गुड्डू, सूरज साहनी, अमित गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।।।