गोरखपुर में कोरोना का कहर जारी

रिपोर्ट-योगेश कुमार

गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ मौतों की भी संख्या घटने लगी है

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है लेकिन बीते 24 घंटों में गोरखपुर मे सामने आए दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है मंगलवार को मामलों में गिरावट एक राहत भरी सांस है।

हालांकि अगर ये गिरावट लगातार बनी रहेगी तो उम्मीद की किरण जाग सकती है

गोरखपुर , मंगलवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 281 लोग पाजिटिव आए 115 संक्रमित शहर के हैं। ग्रामीण क्षेत्र 132 व अन्य 34/ मरीज मिले 24 घंटे में 01 की हुई

मृत्यु पोर्टल पर अपडेट न होने से स्वास्थ्य विभाग ने 01 की संख्या जारी की है जिले में अब 5989 सक्रिय मरीज हैं

*बेवजह घर से निकलने से परहेज करें दो गज की दूरी और मास्क जरूरी के नियमों का सख्ती से पालन करें

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *