दिनाँक 12 मई 2021 को नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एव कर्नल सत्येंद्र सिंह के मार्गदर्शन में टीम लीडर अनिरुद्ध कुमार, टीम लीडर मनोज कुमार, टीम लीडर सत्यभूषण मिश्र, टीम लीडर राजेश सिंह ने प्रवर्तन दल की टीम और पी आर डी के जवानों के साथ मिठाई चौराहा, हुसेडिया, पत्रकार पुरम, सहारा हॉस्पिटल,
हैनिमैन चौराहा व गोमती नगर के विभिन्न क्षेत्रों में रोको और टोको अभियान चला कर लोगों को मास्क पहनने के लिए कठोर चेतावनी दी और नियम न मानने वालों के उपर 4000/- रुपये ज़ुर्माना भी लगाया। इस अभियान में लोगो को अनावश्यक रूप से आवागमन न करने की भी चेतावनी दी गई।
साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी सुनील कुमार रावत द्वारा उपलब्ध कराए हुऐ मस्क को ज़रूरत मंदो में वितरण भी किया।