जहर खाकर के मृतिका प्रियंका पासवान मामले में नामजद अभियुक्त संतोष पासवान गिरफ्तार

रिपोर्ट- योगेश कुमार

थाना कोतवाली चौकी क्षेत्र बेनीगंज मोहल्ला दुर्गा बाड़ी में जहर खाकर के मरी मृतिका प्रियंका पासवान पुत्री स्वर्गीय उमा शंकर पासवान निवासी पक्कीबाग दुर्गा बाड़ी थाना कोतवाली गोरखपुर उम्र लगभग 23 वर्ष में नामजद अभियुक्त संतोष पासवान पुत्र अशोक पासवान निवासी छोटे काजीपुर माली टोला थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर उम्र लगभग 25 वर्ष की गिरफ्तारी चौकी प्रभारी बेनीगंज उपनिरीक्षक बबलू कुमार हमरा कांस्टेबल राकेश कुमार कांस्टेबल गुड्डू राजभर के द्वारा की गई यह अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 81/2021 धारा 306 506 आईपीसी में वांछित चल रहा था

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *