चौराहों पर चला रोको और टोको अभियान

COVID-19 के नियमों को अनुपालन हेतु लोगो को जागरूक किया

आज दिनांक 07 मई 2021 को अजय कुमार द्विवेदी नगर आयुक्त के आदेशानुसार प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल के टीम लीडर अनिरुद्ध कुमार, टीम लीडर मनोज कुमार,टीम लीडर सत्य भूषण मिश्र, टीम लीडर राजेश सिंह एव पी आर डी जवानों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों ( चौक, कालीचरण, बालागंज, ठाकुरगंज, चरक हॉस्पिटल और आस पास )
चौराहों पर रोको और टोको अभियान चलाया। COVID-19 के नियमों को अनुपालन हेतु लोगो को जागरूक किया और नियम न मानने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुऐ 4800/- रुपये जुर्माना वसूला गया।

अभियान में विशेष रूप से मास्क सही तरीके से पहनने के लिए बताया गया।इस अभियान में लोगो को अनावश्यक रूप से आवागमन न करने का भी निर्देश दिया गया।


वाहनों को रोक कर पूछताछ किया गया।नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार रावत द्वारा उपलब्ध कराए हुए मास्क को ज़रूरत मंद लोगों को दिया गया।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *