मोहनलालगंज प्रकरण
ब्यूरो चीफ-गौरव बाजपेयी
पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हुई हत्या।
अमलिया खेड़ा सिसेंडी के पास पेट्रोल पंप के मैनेजर को मारी गई गोली
मृतक मैनेजर निगोहां का बताया जा रहा है निवासी
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित सिसेंडी के पास पेट्रोल पंप पर हुई हत्या की वारदात।
थाना मोहनलालगंज के भीलमपुर नहर पटरी पर मिला शव मृतक की शिनाख्त जसवंत सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी मांगताइया थाना निगोहा के रूप में हुई ,
जो मान फिलिंग स्टेशन सिसेंडी पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में कार्य करते थे।
मौके पर मृतक के कनपटी पर गोली लगी हुई है मृतक के पीठ के नीचे ही एक अवैध पिस्टल और खोखा कारतूस बरामद हुए हैं ।
मृतक का मोबाइल फोन मोटरसाइकिल उसका पर्स तथा सभी कागजात बिना किसी छेड़छाड़ के मौके पर पाए गए ।
आसपास के किसी भी व्यक्ति द्वारा गोली चलने की आवाज न सुनी गई ना किसी को घटना कार्य करते हुए देखा है । मृतक के परिजनों से पूछताछ में भी किसी भी प्रकार की रंजिश , लूट होना या अन्य किसी भी प्रकार के आपराधिक घटना की संभावना नहीं व्यक्त की गई है।
मृतक के चाचा प्रताप भानु सिंह द्वारा दी गई तहरीर में भी किसी भी प्रकार की किसी आपराधिक घटना का उल्लेख नहीं है
, फिर भी धारा 302 आईपीसी के तहत अभियोग दर्ज करके पंचायत नामा के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह घटना हत्या या आत्महत्या है को स्पष्ट हो पाएगा । विवेचना की जा रही है विधिक कार्रवाई समय से पूर्ण की जाएगी।