रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी

ब्यूरो चीफ गौरव बाजपेयी


शहर के प्रतिष्ठित रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर की स्लोगन प्रतियोगिता में पूरे देश में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाकर एक बार फिर से अपने शहर लखनऊ का नाम रौशन किया ।

परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन आंफ इंडिया लिमिटेड, मुम्बई द्वारा “विधुत उत्पादन के लिए परमाणु ऊर्जा एक स्वच्छ,हरित और सुरक्षित विकल्प है”

विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में देशभर आई सैकड़ों प्रविष्टियों में से रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की छात्राओं भाग्यश्री, श्रेया सिंह, कृतिका परमार ने द्वितीय एवं कौस्तुभ त्रिपाठी और सोम्या यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया,

साथ ही इसी विधालय के अन्य बच्चों ने सराहना पुरस्कार भी जीता है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रुप में भारत सरकार के अंतर्गत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वि4भाग के अंदर कार्यरत विज्ञान प्रसार नाम की संस्था के वरिष्ठ वैज्ञानिक निमिष कपूर एवं लखनऊ के प्रसिद्ध युवा व्यंग्यकार श्री पंकज प्रसून ने विजेताओं का चुनाव किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई के न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन आंफ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक (मीडिया) श्री अमृतेश श्रीवास्तव द्वारा करवाया गया।
इस मौके पर रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की निदेशिका निर्मल टंडन ने कहा कि निश्चित रूप से हमारे लिए यह खबर अत्यंत हर्ष का विषय लेकर आई है हमारे विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतने पर पुणे विद्यालय की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं, हमारी यही उम्मीद है

कि भविष्य में भी वह इसी तरह से विद्यालय और अपने शहर का नाम रोशन करेंगे। हम अपने विद्यार्थियों को आगे भी इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए पेरिस काटे रहेंगे, न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन आंफ इंडिया की तरफ से आयोजित करवाई गई

इस प्रतियोगिता से जहां एक तरफ बच्चों को परमाणु ऊर्जा के अनगिनत फायदे के बारे में भी पता चला वहीं दूसरी ओर उन्हें यह भी पता चला कि किस तरह से देश में परमाणु ऊर्जा द्वारा कार्बन मुक्त, हरित और सुरक्षित तरीके से बिजली का निर्माण किया जाता है। उम्मीद है कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के जरिये उनका ज्ञान वर्धक होगा और ये भविष्य में उन्हें परमाणु वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करने के लिए भी प्रेरित करेगी, विजेताओं को विद्यालय की निदेशिका श्रीमती निर्मल टंडन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

(निर्मल टंडन)
9415103231

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *