ब्यूरो रिपोर्ट- गौरव बाजपेयी
आज दिनांक 25 मार्च को अजय कुमार द्विवेदी नगर आयुक्त के निर्देशानुसार प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सत्येंद्र सिंह और राजेश सिंह जोनल अधिकारी के नेतृत्व में टीम लीडर मनोज कुमार ने प्रवर्तन दल की टीम और नगर निगम जोन-3 की टीम के साथ संयुक्त अभियान चला कर अवैध रूप से चल रहे 8 गन्ने की जूस मशीन को बढ़ते कॅरोना महामारी के मद्देनजर नियमानुसार जप्तकर लिया गया।
ये अभियान इंजीनियर चौराहे से मड़ियांव होते हुए सीतापुर रोड एवं अलीगंज के केंद्रीय भवन और आस पास क्षेत्रों में चलाया गया। इस अभियान में राजस्व निरीक्षक विवेक , पटेल और 296 की पूरी टीम मौज़ूद रही।