रिपोर्ट-गौरव बाजपेयी
आज दिनांक 24 मार्च 2021 को अजय कुमार द्विवेदी IAS नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सविता शुक्ला तहसीलदार और कर्नल सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में जोन 7 में सहायक अभियंता जे एस मेहता, मदान मोहन, सुशील सिंह लेखपाल और अनिरूद्ध
कुमार टीम लीडर प्रवर्तन दल के साथ संयुक्त अवैध कब्जा हटाओ अभियान के तहत जरहरा गांव में नगर निगम के तालाब क्षेत्रफल लगभग 1000 वर्ग मीटर है ,जिसका सौन्दरी कारण होना है
को पुलिस बल के गैर मौजूदगी में भारी विरोध के बाबजूद कब्जा मुक्त कराया गया जिसकी मालकियत लगभग 5 करोड़ रूपए मानी जाती हैं।