-थाना मडियांव पुलिस द्वारा अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड


ब्यूरो रिपोर्ट-गौरव बाजपेयी

नफर अभियुक्त अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार”

राजधानी लखनऊ में डीसीपी नार्थ की ताबड़तोड़ कार्यवाहियों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव मनोज
सिहं के नेतृत्व में मडियांव पुलिस टीम के द्वारा अवैध तमन्चे व तमन्चे बनाने की भट्ठी व शस्त्र बनाने के औजारो के
साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।


थाना मड़ियांव पुलिस टीम बनाकर देखभाल कोतवाली मड़ियाँव क्षेत्र आगामी पंचायत चुनाव व जुर्म की रोकथाम हेतु क्षेत्र में मौजूद थे तभी सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कमलाबाद बढ़ौली में एक मकान में दो व्यक्ति जो लखनऊ के बाहर के रहने वाले है अवैध शस्त्र का निर्माण कर रहे हैं ।

जो आगामी पंचायत चुनाव में महंगे दाम पर बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर थाना मड़ियांव पुलिस बल द्वारा तत्परता व सक्रियता दिखाते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर मकान के पास पहुँची पुलिस टीम के द्वारा प्रथम तल पर बने कमरे के पास दबे पाँव पहुँचे तो कमरे से खट पट की आवाज आ रही थी।

कमरे के दरवाजे पर दो कर्मचारी को खड़ा कर खिड़कियो की दराजों से।छांककर देखा गया तो दो व्यक्ति फर्श पर बैठकर हथौड़ी से ठोकपीट कर रहे थे जहाँ पर शस्त्र बनाने सम्बन्धी कुछ सामान व औजार दिखायी दे रहे थे

पुलिस टीम द्वारा दरवाजे को खट खटाया गया तो कमरे के अन्दर से बल्ब लाइट बन्द कर दिया गया। आवाज देने पर दरवाजा एकाएक खोलकर दो व्यक्ति पुलिस टीम को धक्का देते हुये भागने का प्रयास किये एक व्यक्ति पकड़ा गया व एक व्यक्ति भागने में सफल रहा पकड़े गये

व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सोनू पाण्डेय पुत्र कमलेश पाण्डेय निवासी तरहिया छठामील थाना मड़ियाँव जनपद लखनऊ बताया तथा तलाशी लेने पर उसके कमर में खुसा एक तमंचा 315 बोर चालू हालत में मिला व बांयी जेब से 5  जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ

तथा दाहिने जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। तत्पश्चात कमरे के दरवाजे से सोनू पाण्डेय को लेकर कमरे में दाखिल हुए एवं बल्ब ,लाइट जलाया गया तो देखा गया कि लोहे की भट्ठी के पास रखी अर्द्ध बुझा कोयला पड़ा है।

तथा फर्श पर एक अर्द्ध निर्मित 315 बोर, एक अर्द्ध निर्मित तमंचा 12 बोर, एक  लोहे की भट्ठी एक  हथौड़ी, 2  सडसी, एक छेनी एक  पालास, 2  सूमी, 16  स्प्रिंग 37 अदद रिप्रिट एक पेचकस व रेगमाल बरामद हुआ है। 

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *