जिला सीतापुर
विकास मिश्रा
कस्बा सिधौली के कमल तिराहे के पास ई रिक्शा को एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, आशाबहू निर्मला देवी पति कमरू निवासी अल्लीपुर थाना संदना अपनी एक गर्भवती महिला मरीज को लेकर ई-रिक्शा से सिधौली आ रही थी।
तब भी कमल तिराहे के पास एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से ई रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ट्रक में बैठी आशा निर्मला देवी की मौके पर ही मौत हो गई
जबकि ईरिक्शे में सवार से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें सीता 35 वर्ष पति राम सागर निवासी लोहजरा, दधिबल निवासी उस्माईलगंज थाना संदना, स्नेहलता पति दधिबल निवासी उस्माईलगंज थाना संदना, सोनी बैठे थे। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां पर दधिबल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। टक्कर मारने के बाद ट्रक तथा ई-रिक्शा मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है