कमलापुर सीतापुर–
विकासखंड कसमंडा के समस्त परिषदीय प्राथमिक / जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक के साथ आज बीआरसी कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी सुशील सिंह के द्वारा मासिक बैठक की गई
जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रधानाध्यापकों के साथ मूल कई बिंदुओं पर जैसे ऑपरेशन कायाकल्प की प्रगति एवं दीक्षा एप पर समस्त शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन व टीचर ट्रेनिंग के पूर्ण करने पर चर्चा एवं विद्यालय में पुस्तकालय रीडिंग कॉर्नर स्थापित कराने की व प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका चस्पा किए जाने पर जानकारी ली एवं विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं को जूता मोजा वितरण कराए गए
उपभोग तत्काल बी आर सी पर जमा करे व विकासखंड में जर्जर परिषदीय विद्यालयों की सूची तत्काल बीआरसी कार्यालय पर उपलब्ध कराने को कहा एवं विद्यालय में समय सारणी बनाने को कहा व आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हनाकनं नामांकन एवं शारदा पोर्टल पर फील्डिंग करने की स्थित अध्यापकों से पूछी गई
, कोविड 19 वैक्सीन लगवाने हेतु 60 वर्ष से अधिक के लोगों को प्रेरित करने हेतु प्रधानाध्यापकों को कहां गया व शासन द्वारा प्राप्त प्रिंट रिच सामग्री को कक्षा कक्षों मे चस्पा करने की स्थित जानी एवम जियो टैकिंग का कार्य एक मार्च से प्रशताबित जिसमे कायाकल्प से सम्बंधित 37 बिंदु भर देने है। व समस्त अध्यापकों को निर्देशित किया
कि पावना बिल समय पूर्ण होते ही जमा कर दिया करे। मासिक बैठक में विकासखंड मे कार्यरत ए आर पी मनोज कनौजिया एवं हिमांशु शुक्ला , सहित विकासखंड के समस्त प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक व बीआरसी कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।Attachments area