विकास मिश्रा
आज दिनांक 17/03/2021 को जनपद सीतापुर के रामगढ़ चीनी मिल पहला चौराहा पर वी एल ई नीरज सिंह के द्वारा सीएससी ई गवर्नेंस की बहुमुखी योजना एवं जनता शिविर व सीएससी टेलीमेडिसिन का आयोजन किया गया जिसमें सीएससी राज्य प्रमुख अतुल राय एवं सहायक राज्य प्रमुख अवनीश कुमार सिंह जिला समन्वयक मतीन अहमद का आना हुआ
और राज्य के मिनिस्ट्री ऑफ ऊर्जा मंत्रालय के मंत्री के कर कमलों के द्वारा उद्घाटन होना था परंतु निजी व्यस्तता के चलते मंत्री की अनुपस्थिति रही अंततः सीएससी राज्य प्रमुख अतुल राय के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया जिसमें जिले के तमाम धुरंधर वीएल ई मौजूद रहे उसमें से कुछ प्रतिष्ठित ग्रामीण स्तरीय उद्यमी उपस्थित रहे। जैसे कि राज यादव रामप्रताप को राज्य प्रमुख के द्वारा विभिन्न योजनाओं में जिले का नाम बढ़ाने के लिए सम्मानित भी किया ।त