अलीगंज पुलिस ने मात्र 48 घण्टो में किया लूट की घटना का पर्दाफ़ाश –

ब्यूरो रिपोर्ट- गौरव बाजपेयी
 राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाने में डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर व एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह , एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह , मड़ियांव थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा एक प्रेस वार्ता की गयी।

जिसमें दवा व्यापारी दिनेश चंद्र अग्रवाल निवासी 1/4 सेक्टर बी अलीगंज लखनऊ बीते 14 मार्च को हुईं डकैती की सूचना दी थी कि जिसमें बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपनी पुत्री के घर गए थे , घर पर गार्ड मौजूद था

,नौकर अनिल कुमार बाजार गया सामान लेने तभी कुछ लोग घर में घुस कर , घर के बाहर गार्ड राकेश को बाथरूम में बंद कर दिया व मुख्य बंददरवाजा तोड़ अलमारी से चार लाख पचीस हजार रुपए लूटकर भाग गए ।

सीसीटीवी फुटेज को देख कर अपराधी की पहचान की गई,  जिसमें पूर्व नौकर अमन निकला मास्टरमाइंड व अपने दोस्तों सचिन , सूर्यस व विकास के साथ गार्डन ऐज बंधा रोड से चारों अभियुक्तों को मय माल के  गिरफ्तार कर लिया गया। 

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *