सिधौली(सीतापुर) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिद्धेश्वर की पावन नगरी सिधौली आज हर हर महादेव…..बोल बम के जयकारों से गुंजायमान हो गई जटाधारी की बारात में मंदिर के प्रबंधक श्री परमहंस स्वामी प्रकाशानंद महाराज संरक्षक उमाशंकर मिश्र सह संरक्षक गंगाराम राजपूत अध्यक्ष अनिल मिश्र उपाध्यक्ष पंकज अवस्थी के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा की शुरुआत नगर के प्रसिद्ध सिद्धेस्वर मंदिर से निकाली गयी।
शोभायात्रा में शामिल गजराज सभी के आकर्षण का केंद्र रहा,दूर दराज़ ट्रेक्टर ट्रालियों से आये भक्तगण भोले की शोभा यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में माँ दुर्गा,विष्णु ब्रह्मा,भगवान राम,श्री कृष्ण,लक्ष्मी देवी,माँ शारदे, सहित विभिन्न देवी देवताओं की झांकिया ने भक्तो का मनमोह रही थी। अवढर दानी की बारात में शिव भक्त डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए भोले के रंग में भक्तिमय थे । शोभायात्रा नगर के डाक बंगला चौराहा, बिसवां चौराहा,तहसील तिराहा, महमूदाबाद चौराहा होते हुए सिद्धेस्वर मंदिर पहुची और वही मार्गो पर पूड़ी सब्जी छोले चावल और बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया। श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने बताया कि सायं को भोले बाबा की भव्य आरती होगी वही कोषाध्यक्ष रामआसरे पाण्डेय ने बताया कि भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया जायेगा। इस अवसर पर विधायक हरगोविंद भार्गव सभासद दिग्विजय शुक्ला ‘मुन्नन’,प्रशान्त तिवारी प्रदेश अध्यक्ष,रामबक्श रावत,ज्ञानेंद्र द्विवेदी,पिंटू मिश्रा,गिरजा मिश्रा, बच्चे बाजपेई,नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि गंगाराम राजपूत,सुरेश बाजपेई,कमल पांडेय,संदीप पाण्डेय,अनूप बाजपेई,उपेंद्र त्रिपाठी,प्रदीप पाण्डेय, विनय, हरिओम शुक्ला,वेद मिश्रा,सूर्यांश शुक्ला, ऋतिक अवस्थी,शुभम मिश्र, अनुज त्रिपाठी,शिवम् शुक्ल, नवदीप मिश्र,हिमांशु,संगीत, ऋषभ,सुनील,हरी,लवलेश पाण्डेय,स्वप्निल,शुभम,दीपक,पुष्कर गुप्ता,आदित्य श्रीवास्तव, शशांक मिश्र,प्रतीक मिश्र, प्रखर,अमित तिवारी,ललित मिश्र,रामपाल भार्गव,सहित हज़ारो की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।