स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल – विश्व महिला दिवस (8 मार्च) पर विशेष सीतापुर, 7 मार्च। आठ मार्च अर्थात विश्व महिला दिवस या यूं कहें कि नारी सम्मान और सशक्तीकरण का दिन। इस विशेष मौके को लेकर सेहत महकमे ने भी एक खास पहल की है। इस खास मौके को लेकर स्वास्थ्य विभाग महिलाओं को कोरोना से बचाव की वैक्सीन कोविशील्ड देकर सम्मानित करने जा रहा है। इसको लेकर जिले के तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष रूप से महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा । इन विशेष टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण के लिए आने वाली सभी लाभार्थी महिलाएं होंगी तथा टीकाकर्मी, सत्यापनकर्ता, सुपरवाइजर, चिकित्सक आदि पूरी टीकाकरण टीम भी महिलाओं की ही होगी। एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया कि यह विशेष टीकाकरण सत्र जिला महिला चिकित्सालय, शहरी पीएचसी सदर बाजार और महोली सीएचसी पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए आने वाली सभी महिलाओं को अपने साथ अपनी एक फोटो, आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड अथवा वोटर आईडी कार्ड साथ में लाना आवश्यक होगा। इसके अतिरिक्त गंभीर बीमारी से ग्रसित महिलाओं को अपने साथ चिकित्सक द्वारा जारी प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। टीकाकरण का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक है। सुबह नौ बजे से 11 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से पूर्व में पंजीकृत लाभार्थियों का टीकाकरण होगा। इसके बाद 11 बजे से शाम पांच बजे तक ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कराने वालों में से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सभी का टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने महिला स्वयं सेवी संगठनों से अनुरोध है कि महिलाओं के आयोजित इस विशेष टीकाकरण दिवस पर वह महिलाओं का कोविड 19 टीकाकरण करवाने में सहयोग करें। इनसेट — इनका होगा टीकाकरण — – 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं। – 45 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की गंभीर बीमारियों से ग्रसित महिलाएं। – स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर