सीतापुर महिलाओं/बालिकाओं में जगाया आत्मविश्वास

सीतापुर पुलिस अधीक्षक  आर.पी. सिंह द्वारा प्रदेश में संचालित मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत सर्वसंबंधित को महिलाओं एवम् बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।  महिला थाना प्रभारी श्रीमती अर्चना द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित सेक्रेड हार्ट हायर सेकेंड्री स्कूल में जाकर छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया गया। इस दौरान बालिकाओं को सोशल मीडिया के जरिये होने वाले साइबर अपराधों के विषय में बताते हुए सतर्कता बरतने एवम् किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम पर पुलिस को भी तत्काल सूचित करने को कहा गया। बालिकाओं को यह भी बताया गया कि आपका आत्मविश्वास व निडर स्वभाव ही सर्वप्रथम सामने वाले की हिम्मत को कमजोर करता है। अतः किसी भी प्रकार की परिस्थिति का सदैव पूर्ण आत्मविश्वास के साथ सामना करें। महिलाओं एवम् बालिकाये की सुविधा हेतु जनपद में महिला पीआरवी भी संचालित की गयी है एवम् समस्त थानों पर एंटी रोमियो टीम भी कार्यरत है। अतः पुलिस को बिना झिझक किसी भी प्रकार की सूचना दे सकती हैं। अपने मोबाइल के साथ साथ जुबानी भी पुलिस हेल्पलाइन नंबरों 112, 1090, 1098 आदि तथा अपने परिजनों के नंबरो को सदैव याद रखे एवम् मोबाइल में प्राइमरी तौर पर डायल्ड नंबर्स में रखें। 
इस क्रम में थाना पिसावां टीम द्वारा ग्राम हजियापुर में एवम् थाना इमलिया सुल्तानपुर टीम द्वारा थाना परिसर में अवैध शराब बनाने एवम् बेचने के कार्यो से जीविकोपार्जन करने वाली महिलाओं के साथ मीटिंग कर संवाद स्थापित किया गया। वार्ता के दौरान महिलाओं द्वारा किसी अन्य जीविका के स्रोत के विषय में कम जानकारी एवम् आर्थिक तंगी आदि के बारे में बताया गया। इस पर  पुलिस द्वारा उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा लघु उद्योगो हेतु दिये जा रहे अनुदान के संबंध में बताते हुए उन्हें जैविक खेती, गौपालन एवम् इसके द्वारा किये जा सकने वाले विभिन्न कार्यों से जीविका चलाये जाने संबंधित उपायों को सुझाया। अवैध शराब विक्रय एवम् निर्माण से समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें इस प्रकार के कार्यों को छोड़कर कढ़ाई/सिलाई/डेयरी उद्योग जैसे जीविकोपार्जन में सहायता देने वाले कार्यों को अपनाने के लिये कहा गया।  
 थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा कटीली स्थित ईंट भट्ठा, थाना महोली टीम द्वारा सतनाम ईंट भट्ठा पर काम करने वाली महिलाओं के साथ वार्ता की गयी। महिलाओं को विभिन्न महिला कानूनों जैसे- न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, हिंदू विवाह अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम, मातृत्व लाभ अधिनियम, गर्भावस्था अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण एक्ट, बाल विवाह रोकथाम अधिनियम, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, तीन तलाक कानून धर्म संपरिवर्तन निषेध अधिनियम आदि की जानकारी देते हुए उन्हें जागरुक किया गया एवम् विशेषकर महिलाओं की सहायता हेतु समस्त थानों पर संचालित महिला हेल्प डेस्क के विषय में भी बताया गया। 
इसके अतिरिक्त थाना खैराबाद टीम द्वारा कस्बा खैराबाद, थाना मानपुर द्वारा कटिया फार्महाउस, थाना तालगांव द्वारा मेंहदीपुर ग्राम सभा, थाना सकरन द्वारा राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज, थाना कमलापुर द्वारा चंदेहरा प्रा0वि0, थाना रामपुरकलां द्वारा सरैया चौकी, थाना मिश्रिख द्वारा आंट ग्राम सभा,थाना बिसवां, सिधौली द्वारा थाना परिसर में महिलाओं/बालिकाओं के साथ मीटिंग कर महिला सशक्तिकरण जागरुकता अभियान चलाया गया।

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *